बहन के घर जाने का कहकर, 3 दिन से लापता हुई युवती
दतिया। कस्बा बसई में एक 19 वर्षीय युवती बड़ी बहन के घर जाने की कह कर निकली थी। जो बीते 3 दिनों से लापता है। बसई थाना पुलिस ने मामले में शुक्रवार सुबह गुमशुदगी दर्ज। युवती की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, वार्ड नंबर 2 निवासी युवती के पिता से शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी 8 अप्रैल की दोपहर घर से बड़ी बहन के घर जाने की कह कर निकली थी। जो बहन के घर नहीं पहुंची।
युवती को परिजनों ने हर जगह खोजा, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला। जांच के बाद मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। साथ पुलिस ने युवती को खोजना शुरू कर दिया है।