पहले पीटा फिर लोहे की रॉड दें मारी सिर पे, मौत
हरियाणा के नारनौला में आपसी मारपीट में 29 साल के युवक की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने 302 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से युवक की मौत हुई.
यह घटना निजामपुर रोड स्थित सनी धर्म कांटा के पास हुई. यहां पुलिस को एल्युमिनियम के गेट व शीशे का काम करने वाले मिस्त्री मनीष का शव पड़ा मिलापड़ा मिला. मृतक मनीष के भाई मुकेश ने बताया कि उसे लोहे की रॉड और पत्थरों से जमकर पीटा गया था. जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड पड़े थे और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. यह मारपीट क्यों और किस वजह से हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या इस मामले पर मृतक मनीष के ताऊ पूर्ण चंद सैनी ने बताया कि उन्हें रात को जानकारी मिली कि भतीजे पर किसी ने हमला किया है. घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो काफी खून बह चुका था. पूर्ण चंद सैनी ने बताया कि भतीजे की शादी नहीं हुई थी वह टहला गांव में रहता था.
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
पुलिस का कहना है कि उन्हें रविवार रात को इस घटना की सूचना मिली थी. धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ तेज कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा