विधुत व्यवस्था खस्ताहाल, अब सिविल लाइन में डीपी स्वाहा

विधुत व्यवस्था खस्ताहाल, अब सिविल लाइन में डीपी स्वाहा

गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

सागर। गर्मियां ठीक से शुरू भी नही हुई और ट्रांसफार्मर जलने के मामलें सामने आने लगे, बीते दिनों हल्की बारिश में ही विधुत विभाग की पोल खुल गयी, कई इलाकों की लाइट 2-2 दिन बंद थी, वहीं अनेक विधुत लाइन टूट फूट गई, जबकि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत मंडल के एमडी के साफ निर्देश है की विधुत लाइन के आस पास के पेड़ की बड़ी और फैली हुई टहनियों को लगातार काटा छांटा जाना चाहिए, विभाग बाकायदा इस कार्य के लिए फंड उपलब्ध कराता हैं पर सागर शहर और ग्रामीण इलाकों में बीते दिनों हुई बारिश और हवा के कारण अनेक विधुत लाइने टूट गयी उनपर पेड़ की डगारे गिरी और लाइन बंद हो गयी, लोगो का कहना हैं विभाग बस खानापूर्ति करता है और बिल बनाता हैं जिसके कारण यह समस्या सामने आती हैं, वहीं बिजली विभाग पर चुनाव आयोग का बस नही चलता नजर आता है तभी सालो से जमे जिले में कई अधिकारी यहीं जमे है और नेताओं से कइयों की नजदीकियां भी बनी हुई हैं। बीते रोज नगर के सिविल लाइन काली चरण चौराहे पर लगी मुख्य डीपी अचानक जल उठी और देखते ही देखते स्वाहा हो गयी घण्टो इलाके की लाइट गुल थी।

मेंटिनेंस के नाम पर क्या हो रहा

जिले में विधुत मेंटिनेंस के नाम पर खानापूर्ति होती नजर आती है बिल बाउचर तो भरे जाते हैं पर धरातल पर काम नही नजर आता हैं जिसके उदाहरण बीते दिनों हुई बारिश और हवा में समाने आया नगर से लेकर ग्रामीण इलाको तक विधुत व्यवस्था ठप हो गयी थी और कहीं कहीं अब भी निरंतर विधुत सप्लाई बाधित है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top