होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

BLO प्राथमिक शिक्षक को कर्तव्य पर उपस्थित न होने पर किया गया निलंबित

बीएलओ प्राथमिक शिक्षक  को कर्तव्य पर उपस्थित न होने पर किया गया निलंबित सागर। नर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 41-सागर द्वारा विधानसभा क्षेत्र 41-सागर ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

बीएलओ प्राथमिक शिक्षक  को कर्तव्य पर उपस्थित न होने पर किया गया निलंबित

सागर। नर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 41-सागर द्वारा विधानसभा क्षेत्र 41-सागर के द्वारा मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली के सतत् अद्यतन व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक-224 (स्थापित म.ल.बा.क.उ.मा.शा. वृन्दावन वार्ड सागर) में श्री मो. इरफान, प्रा.शि. शास.प्रा.वा.शा. शुक्रवारी सागर को आदेश क्रमांक /807 दिनाक 07.02.2024 के द्वारा बीएलओ के पद पर नियुक्त किया गया था। श्री इरफान कर्तव्य पर उपस्थित न होने पर मो. इरफान खान को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 041-सागर द्वारा 06.03.2024 कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। श्री मो. इरफान द्वारा अपना उत्तर 7 अप्रैल प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं पाया गया है, जो कि गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। श्री मो इरफान खान द्वारा म०प्र० सिविल सेवा (आचरण नियम, 1965) के नियम 3 का उल्लंघन किया गया है।

RNVLive

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा श्री मो. इरफान खान को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 नियम 9 के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री मो. इरफान खान का मुख्यालय कार्यालय नगर दण्डाधिकारी सागर निर्धारित किया जाता है। श्री मो. इरफान खान को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Total Visitors

6192217