पुलिस की कार्यवाही : 07 चोरी की मोटर साईकिलें कीमती करीब 3,00,000 बरामद, एक शातिर चोर गिरफ्तार
सागर। जब पुलिस थाना मोतीनगर में शिकायतकर्ता जगदीश पिता श्रीराम प्रसाद प्रजापति उम्र 50 साल निवासी इतवारी वार्ड कुम्हार गली थाना मोतीनगर ने दिनांक 16 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट की थी कि दिनांक 15.4.24 को सुबह 07.00 बजे घर से हीरो होंडा एचएफ डीलक्स एमपी 15 एनडी 3305 मोटर साईकिल से भाग्योदय अस्पताल गया था। जहां पर पार्किंग में मोटर साईकिल को खड़ा किया था। शाम करीब 06.00 बजे देखा तो मोटर साईकिल वहां पर नहीं थी. कोई अज्ञात चोरी मेरी मोटर साईकिल को चोरी करके ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध कमांक 456/2024 धारा 379 भादवि कायम किया जाकर सूचना वरि अधि व आसपास के थानों को दी गई।
पुलिस के अनुसार घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा आरोपी व चोरी गयी मो.सा. की तलाश हेतु थाना प्रभारी मोतीनगर को निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा व नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी व चोरी गयी मो.सा. की तलाश पुराने चोरों से पूछताछ कर, सीसीटीव्ही फुटेज व घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने के आधार पर दिनांक 20.4.24 को आरोपी मोनू ठाकुर पिता श्री जगत सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम पडारसोई चौकी सीहोरा थाना राहतगढ जिला सागर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 07 मोटर साईकिलें कीमती करीब 3,00,000 लाख रूप्ये की बरामद की गई हैं, जिन्हें आरोपी ने विभिन्न स्थानों से चोरी की थीं। आरोपी से निम्न मो.सा. बरामद की गई हैं-
1. एम.पी. 15 एम.पी. 1849
2. एम.पी. 15 एन.एफ. 4260
2. एम.पी. 49 एम.डी. 0648
3. एम.पी. 15 एम.एच. 2632
4. एम.पी. 15 एन.डी. 3305
5. एच.एफ. डीलक्स बिना नंबर की काले लाल रंग की।
6. एम.पी. 09 एल.ए. 1043 स्पलेंडर प्लस।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड-
1. अपराध क-530/2021 धारा 379,201 ताहि.
2. अपराध क-561/2021 धारा 379,201 ताहि.
3. अपराध क-563/2021 धारा 379 ताहि.
4. अपराध क-564/2021 धारा 379 ताहि.
5. अपराध क-567/2021 धारा 379,201 ताहि.
6. अपराध क-456/2024 धारा 379 ताहि.
सराहनीय कार्य निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि. ललित बेदी, प्र. आर. जानकी रमन मिश्रा, दुर्गेश पटैल, प्रमोद बागरी, कमलेश कुमार, आर. पवन सिंह, सुनील लोधी, सतेन्द्र सिंह, मंजीत, रिषि पाठक, देवेन्द्र सुमन, हरीशचंद्र, प्रेम कुमार, मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।