बारात में हुई आतिशबाजी की चिंगारी से हुआ हादसा, मतदान सामग्री वितरण स्थल पर लग गई आग

बारात में हुई आतिशबाजी की चिंगारी से हुआ हादसा, मतदान सामग्री वितरण स्थल पर लग गई आग

टीकमगढ़। शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मंगलवार रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दमकल टीम को सूचना दी। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दरअसल, पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से 25 अप्रैल से मतदान सामग्री का वितरण होना है। मंगलवार रात कॉलेज परिसर में टेंट लगाने का काम चल रहा था। पास में ही किसी के यहां शादी समारोह था। इस दौरान देर रात बारात आई और आतिशबाजी की गई। पटाखे की चिंगारी से पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आग लग गई। देखते ही देखते कॉलेज परिसर में चारों ओर आग फैल गई। इस दौरान टेंट लगा रहे कर्मचारियों ने तुरंत दमकल टीम को सूचना दी। फायर ब्रिगेड मशीन मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर तक पानी की बौछार शुरू नहीं हुई। टेंट के कर्मचारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड मशीन पर जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगी थी, वह रात में अपने घर चला गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फोन लगाकर उसे बुलाया।

इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। दमकल टीम और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मौके पर मौजूद अकरम खान ने बताया कि कॉलेज परिसर में कई वाहन भी खड़े थे। अगर थोड़ी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि कल से पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को सामग्री का वितरण होना है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top