Sagar: 10 की प्रावीण्य सूची में 2 और हायर सेकेंडरी में 4 विद्यार्थी सफल रहे
सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 57 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 59 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में म.प्र. की मेरिट सूची में सागर जिले के 2 विद्यार्थी एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में जिले के 4 विद्यार्थी सफल रहे है।
जिले में हायर सेकेडरी परीक्षा परिणाम में एसपी जैन गुरूकुल उ.मा.वि. खुरई की सजल जैन ने कला समूह में 500 में 478 अंक प्राप्त किये, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. मोती नगर की शैलजा दीक्षित ने वाणिज्य समूह में 478 अंक प्राप्त किये। एसपी जैन गुरूकुल उ.मा.वि. खुरई के श्री विनय कुर्मी ने कृषि समूह में 471 अंक एवं इमानुअल बालक उ.मा.वि. सागर की कु. विदुषी त्रिपाठी ने जीव विज्ञान समूह में 478 अंक प्राप्त किये।
इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. मोती नगर की कु. वैशाली लोधी ने 500 में से 487 अंक एवं शास. मॉडल उ.मा.वि. बीना की कु. हिमानी ठाकुर ने 485 अंक प्राप्त किये।