जैन भगवान की अष्टधातु की चमत्कारी मूर्ति बताकर धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

जैन भगवान की अष्टधातु की चमत्कारी मूर्ति बताकर धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

सागर। घटना का विवरण पुलिस थाना मोतीनगर में दिनांक 12 अप्रैल 2024 को फरियादी निवासी सूबेदार वार्ड जिला सागर ने रिपोर्ट लेख किया, आरोपी कंछेदी पिता स्वर्गीय जूतेलाल कुर्मी उम्र 58 साल निवासी ग्राम रसूलपुर जिला विदिशा और सूरत चढ र पिता सुकई उम्र 43 साल निवासी देवलचोरी थाना राहतगढ़ जिला सागर के मिले और बताएं कि हमारे पास जैन भगवान की अष्टधातु की चमत्कारिक मूर्ति है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है, जिसके अनुसार 50 लख रुपए का सौदा हुआ, एडवांस के तौर पर फरियादी से ₹10,000 लेकर जैन भगवान की मूर्ति फरियादी को धोखाधड़ी कर बेच दी तब फरियादी ने कहा कि शेष बचे हुए पैसे सागर घर चल कर देते हैं तब फरियादी ने घर जाकर उक्त मूर्ति को चेक करवाया तो पीतल की मूर्ति होना पाया गया, इस प्रकार से आरोपी गणों के द्वारा फरियादी के साथ छलकपट कर धोखाधड़ी करना पाए जाने पर थाना मोतीनगर में धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया यह मूर्ति आरोपी गणों के पास कहां से आई और उनके द्वारा इस प्रकार की घटना कहां-कहां की गई है के संबंध में पूछताछ की गई है जिसके अनुसार कार्यवाही कराई जाती है. आरोपी गांव की कब्जे से जैन भगवान की एक मूर्ति घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुल कीमती 1,10,000 की विधिवत जप्त कर किया गया है.

उल्लेखनीय कार्य उक्त कार्यवाही करने में Csp सागर  यश बिजोरिया, थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत, Si ललित बेदी, Si शशिकांत गुर्जर, Asi सोहन मरावी, hc सुनील ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रमोद बागड़ी, जानकी रमन मिश्रा, ठाकुर जयसिंह, अमर तिवारी साइबर सेल, c पवन सिंह, c सत्येंद्र सिंह, c मनजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top