विश्वविद्यालय : गौर प्रांगण में किया गया दीक्षांत सामग्री का वितरण, स्वर्ण जयंती सभागार में हुई रिहर्सल

विश्वविद्यालय : गौर प्रांगण में किया गया दीक्षांत सामग्री का वितरण, स्वर्ण जयंती सभागार में हुई रिहर्सल

सागर। 12 मार्च को भी होगा दीक्षांत सामग्री का वितरण, रिहर्सल, डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 32वां दीक्षांत समारोह 13 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में गौर प्रांगण से डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री (पगड़ी और स्टोल) प्राप्त की। दीक्षांत सामग्री और डिग्री फाइल 12 मार्च को भी वितरित की जाएगी.

कुलपति, कार्यपरिषद एवं विद्या परिषद सदस्यों सहित मेडल पाने वाले विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास  

दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों एवं अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास में भाग लिया। इस दौरान विद्वत शोभायात्रा सहित मेडल प्रदान किए जाने की पूरी प्रक्रिया के संचालन का पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, माननीय कार्यपरिषद सदस्यों एवं विद्या परिषद के सदस्यों ने भी पूर्वाभ्यास में सहभागिता की. इस दौरान कुलपति ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top