Thursday, December 4, 2025

MP: अवैध देशी कट्टा 315 बो और चाकू के साथ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Published on

spot_img

अवैध देशी कट्टा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस व अवैध धारदार वटनदार चाकू के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

सागर। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध हथियार/अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूव चालाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 23.03.2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बम्होरी रेगुंवा रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति किसी वारदात करने की नियत से कमर में कटटा खोसे घूम रहा है जो हमराह स्टाफ के जाकर मुखविर के बताये स्थान पर जा कर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जो हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूँछा जो उसकने अपना नाम व पता अरविन्द्र पाण्डेय पिता रमाशंकर पाण्डेय उम्र 49 साल नि० सागर नाका पुलिस चौकी के पास थाना दमोह देहात जिला दमोह (म.प्र.) का होना बताया समक्ष गवाहन जामा तलाशी लेने पर अपनी पेंट की दाहिनी तरफ में एक लोहे का 315 बोर का देशी कटटा खोसे मिला एवं कटटे को खोलकर देखा तो उसमें एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड कटटे के चेम्बर में पाया गया। जिसके रखने का लायसेंस का आरोपी अरविन्द पाण्डेय से पूछने पर कोई लायसेंस नहीं होना बताया। जो आरोपी उक्त का यह कृत्य अपराध धारा-25,27 आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष उक्त राहगीर गवाहान के आरोपी अरविन्द्र पाण्डेय से एक लोहे का 315 बोर का देशी कट्टा एख जिन्दा कारतूस जप्त किया गया। मौके की कार्यवाही कर मय जप्तशुदा माल हमराही स्टॉफ व आरोपी के थाना वापिस आकर थाना पर अपराध क 338/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी तारतम्य में दिनाँक 23.03.2024 को भतेश्वर रेलवे अंडर ब्रिज के पास संतरविदास वार्ड सागर में एक व्यक्ति उत्पाद मचाने की सूचना पर बताये स्थान पर जा कर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जो हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूँछा जो उसकने अपना नाम व पता मयंक पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 26 साल नि० सागर नाका पुलिस चौकी के पास थाना दमोह देहात जिला दमोह (म.प्र.) का होना बताया समक्ष गवाहन जामा तलाशी लेने पर अपनी कमर में बाये तरफ पहने हुये जीन्स पेन्ट में एक लोहे का चाकू बटनदार, खटकेदार तेज धारदार चाकू खॉसे मिला जिसके रखने का लायसेंस का आरोपी मयंक राजपूत से पूछने पर कोई लायसेंस नहीं होना बताया। जो आरोपी उक्त का यह कृत्य अपराध धारा-25 (1-बी) बी आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष उक्त राहगीर गवाहान के आरोपी मयंक राजपूत से एक लोहे के चाकू की जप्ती की जाकर मौके की कार्यवाही कर मय जप्तशुदा माल हमराही स्टॉफ व आरोपी के थाना वापिस आकर थाना पर अपराध क 339/2024 धारा 25 (1-बी) बी आर्म्स एक्ट आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित वेदी 03. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 04. प्रआर 342 प्रदीप दुबे 05. प्रआर 301 पुष्पेन्द्र त्रिवेदी 06. आर 1798 सत्येंद्र सिंह

Latest articles

विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति

नरयावली विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को...

सागर जिला क्षत्रिय महासभा की आगामी बैठक 14 दिसंबर को रानगिर में आयोजित

जिला क्षत्रिय महासभा की आगामी बैठक 14 दिसंबर को रानगिर में आयोजित सागर। जिला क्षत्रिय...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 04 दिसंबर को खजुराहो प्रवास पर रहेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 04 दिसंबर को खजुराहो प्रवास पर रहेंगे सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

सागर: प्राचार्य के खिलाफ एबीवीपी का सतत आंदोलन, संभाग आयुक्त से लेकर राष्ट्रपति तक शिकायत दर्ज

सागर। डॉ. रेखा बरेठिया प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना सागर के खिलाफ एबीवीपी का...

More like this

विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति

नरयावली विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को...

सागर जिला क्षत्रिय महासभा की आगामी बैठक 14 दिसंबर को रानगिर में आयोजित

जिला क्षत्रिय महासभा की आगामी बैठक 14 दिसंबर को रानगिर में आयोजित सागर। जिला क्षत्रिय...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 04 दिसंबर को खजुराहो प्रवास पर रहेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 04 दिसंबर को खजुराहो प्रवास पर रहेंगे सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...