सीताराम रसाेई समिति का नेत्र रोगियों का शिविर, परीक्षण, चश्मा वितरण हुआ

सीताराम रसाेई समिति का नेत्र रोगियों का शिविर, परीक्षण, चश्मा वितरण हुआ

सागर। भूतेश्वर मंदिर के सामने स्थित सीताराम रसोई समिति के भवन में रविवार को सीताराम रसोई समिति और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में पहले नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीएमसी के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 154 मरीजों के आंखों की जांच की गई। जांच में 34 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया। इन सभी के निशुल्क ऑपरेशन 6 मार्च से बीएमसी में शुरू होंगे। जांच में 65 लोगों दृष्टि दोष पाया गया। इन्हें निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।

सीताराम रसोई समिति के सदस्यों और बीएमसी के डॉक्टरों ने मिलकर पहले चरण में शहर के विभिन्न इलाकों के लोगों के आंखों की जांच के लिए शिविर लगाने का फैसला किया। इसी क्रम में पहला शिविर रविवार को सीताराम रसोई समिति के भवन में लगाया गया। जहां बीएमसी की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि विरानी और डॉ.उमेश पटेल के सहयोग से मरीजों की आंखों की जांच की गई। सीताराम रसोई समिति के सचिव इंजीनियर प्रकाश चौबे ने बताया कि हर 15 दिन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज पहले दिन शहर के विभिन्न इलाकों से आए बुजुर्ग व अन्य महिला पुरुष की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन की तैयारी कराई जा रही है। वहीं जिन लोगों को चश्मा लगा है,उन्हें समिति के द्वारा 6 मार्च को चश्मा का वितरण किया जाएगा। ऑपरेशन के लिए 6 मार्च को मरीजों को सीताराम रसोई के भवन से वाहन द्वारा बीएमसी पहुंचाया जाएगा। बीएमसी में निशुल्क अाॅपरेशन होंगे। मरीज के भोजन और अन्य व्यवस्थाएं समिति और बीएमसी की तरफ से की जाएंगी। इंजीनियर चौबे ने बताया कि सीताराम रसाेई समिति ऐसे गरीब, असहाय और निराश्रित लाेगाें काे राेशनी देने के लिए अागे अाई हैं, जाे कि माेतियाबिंद या नेत्र संबंधी अन्य रोगों से जूझ रहे हैं। समिति प्रथम चरण में शहर अाैर फिर जिले दूरस्थ इलाकाें में शिविर लगाकर लाेगाें की अांखाें की जांच कराएगी। माेतियाबिंद के मरीजाें के मेडिकल काॅलेज में उच्च क्वालिटी के लैंस का उपयाेग करते हुए अाॅपरेशन कराया जाएगा। जांच व अाॅपरेशन बिल्कुल निशुल्क रहेगा। माेतियाबिंद के अाॅपरेशन में डीन डाॅ. रमेश पांडेय, अधीक्षक डाॅ. राजेश जैन, सीनियर नेत्र राेग विशेषज्ञ डाॅ. प्रवीण खरे, डाॅ. अंजली विरानी सहयाेग कर रहे हैं। बीएमसी की तरफ से डाॅ. उमेश पटेल अाैर सीताराम रसाेई समिति की तरफ से राजेश गुप्ता इस पूरे मिशन को को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं। हैं। हर 15 दिन में शिविर लगाए जाएंगे। समाजसेवी मनोज वर्मा ने भी जांच शिविर और मोतियाबिंद के ऑपरेशन में हर संभव सहयोग देने की बात कही है। समिति अध्यक्ष डाॅ. राजेंद्र चऊदा, अालाेक अग्रवाल, डब्बू मुखारया, कृष्णपाल सिंह ठाकुर, प्रभात जैन, मनाेज डेंगरे, राजकमल केशरवानी, इंजीनियर राजेश सोनी आकाश तिवारी, सीए अंकित पालीवाल, इंजीनियर संजीव चौरसिया व इंजीनियर राजीव चौरसिया भी सहयोग कर रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top