शराब दुकान के पास खड़े होने पर दुकान के लोगो ने मजदूरों की कर दी बेरहमी से पिटाई
सागर। गौरझामर में शराब दुकानदार के लोगो की गुंडागर्दी इतनी अधिक बढ़ गई है कि निर्दोषों मजदूर को भी बेरहमी से पीटने लगे हैं। ताजा मामला महाशिवरात्रि की रात्रि करीब 1 बजे का है। वार्ड नंबर 4 फूल बाग गौरझामर निवासी मजदूर गोविंद राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह राम प्रसाद आठिया राम लोधी के साथ बाइक से गुगवारा की ओर एक दस्टोन कार्यक्रम में जा रहे थे शराब दुकान के पास पेशाब करने के लिए खड़े हो गए तभी स्कार्पियो से से आए शराब दुकान लोग उत्कर्ष चतुर्वेदी एवं राममिलन लोधी ने गंदी गंदी गालियां देने शुरू कर दी मना करने पर दोनों ने प्लास्टिक का पाइप निकालकर उनके साथ बेरहमी से जमकर मारपीट कर दी बी बचाव करने आए राम प्रसाद के साथ भी मारपीट कर दी और धमकी दी कि शराब दुकान के पास खड़े नहीं होना नहीं तो जान से खत्म कर देंगे।
पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मारपीट एवं एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।