सागर। पत्नी मोबाइल पर बात कर रही थी तब पति को शक होने पर पत्नी के हाथ से मोबाइल छुड़ाया लिया जिससे नाराज पत्नी ने पति के एक हाथ की उंगलियां काट डाली। मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है। घटना की रात्रि करीब 10:00 बजे के आसपास की है जब रात्रि में पत्नी राधा रानी सोनी मोबाइल पर बात कर रही थी मोबाइल पर बात करते देख पति लक्ष्मीकांत सोनी को शक हो गया और उसने अपनी पत्नी के हाथ से मोबाइल छीन लिया पति के इस की इस हरकत से अत्यधिक नाराज हुई पत्नी ने पति के इस हाथ की उंगलियों को बुरी तरह काट दिया जिससे उंगली का नाखून अलग हो गया और पूरा हाथ लहुलुहान हो गया।
52 वर्षीय पति लक्ष्मीकांत ने पुलिस थाना महाराजपुर पहुंचकर पत्नी राधा रानी सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के कुछ देर बाद पत्नी राधारानी सोनी भी पुलिस थाने पहुंची और पति द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है पत्नी के चेहरे पर खरोंच के निशान हैं।