सागर पुलिस ने इन जुआड़ी शराबियों अवैध हथियार रखने वालों पर की कार्यवाहियां

सागर की मोतीनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करते हुए आरोपियों को पकड़ा हैं।

सागा। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई है।

(1) दिनाँक 24.03.2024 को मुखविर के बताये स्थान काकागंज वार्ड सागर में आरोपी राजा उर्फ मिन्चे पिता पूरन अरिहवार उम्र 24 साल नि० काकागंज वार्ड सागर के कब्जे से अवैध देशी लाल शराब 18 पाव कीमती 1800 रूपये की जप्त कर मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लियागया।

(2) दिनाँक 24.03.2024 को मुखविर के बताये स्थान ईतवारी टोरी वार्ड सागर में आरोपी 01. विवेक पिता मुन्नालाल यादव उम्र 25 साल नि० ईतवारी टोरी सागर के कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब 25 पाव तथा 20 पाव लाल मसाला शराब कुल कीमती 4000 रूपये की जप्त कर मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी का कृत्य धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

(3) दिनाँक 25.03.2024 को मुखविर के बताये स्थान ओव्हर ब्रिज के नीचे संतकबर वार्ड सागर में आरोपी 01. सुनील कोरी पिता कैलाश कोरी उम्र 34 साल नि० संतकबीर वार्ड सागर 02. सूर्या अहिरवार के कब्जे से अवैध देशी लाल शराब 330 पाव कीमती 33000 रूपये की जप्त कर मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

(4) दिनाँक 25.03.2024 को मुखविर के बताये स्थान गुलाब बाबा मंदिर के पास सागर में आरोपी विकास पिता दिनेश अहिरवार उम्र 20 साल नि० संतकबीर वार्ड सागर के कब्जे से अवैध देशी लाल शराब 23 पाव कीमती 2300 रूपये की जप्त कर मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

(5) दिनाँक 25.03.2024 को मुखविर के बताये स्थान भोपाल रोड रूचि ढावा के पास सागर में आरोपी विशाल पिता विनोद रजक उम्र 27 साल नि० संतकबीर वार्ड सागर के कब्जे से अवैध देशी लाल शराब 26 पाव कीमती 2600 रूपये की जप्त कर मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी का कृत्य धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

(6) दिनाँक 25.03.2024 को मुखविर के बताये स्थान अम्बेडकर वार्ड सागर में आरोपी 01. जीवन पिता भगवान दास 02. हेमराज पिता रामचरण लडिया उम्र 54 साल 03. कुलदीप पिता किशन रजक उम्र 18 साल 04.अम्बर पिता हेमराज राज उम्र 22 साल सभी नि० अम्बेडकर वार्ड सागर अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिलने पर 52 ताश के पत्ते नगदी 1900 रूपये की जप्ती कर मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

(7) दिनाँक 25.03.2024 को पटैल मंदिर के पास राजीव नगर वार्ड सागर में एक व्यक्ति चाकू लेकर राहगीरो को डराने धमकाने की सूचना पर बताये स्थान पर जा कर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जो हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूँछा जो उसने अपना नाम व पता तरूण पिता राजू पटैल उम्र 24 साल नि० राजीव नगर वार्ड सागर जिला सागर (म.प्र.) का होना बताया तथा हाथ में लिये एक लोहे का चाकू बटनदार, खटकेदार तेज धारदार चाकू लिये मिला जिसके रखने का लायसेंस का आरोपी तरूण पटैल से पूछने पर कोई लायसेंस नहीं होना बताया। जो आरोपी उक्त का यह कृत्य अपराध धारा-25 (1-बी) बी आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष उक्त राहगीर गवाहान के आरोपी तरूण राजपूत से एक लोहे के चाकू की जप्ती की जाकर मौके की कार्यवाही कर मय जप्तशुदा माल हमराही स्टॉफ व आरोपी के थाना वापिस आकर थाना पर अपराध सदर धारा 25 (1-बी) बी आर्म्स एक्ट आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार- इसी तारतम्य में थाना के अपराध सदर धारा 363,366ए,376,376(2) एन ताहि के प्रकरण मे फारर आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी राजकुमार पिता राजधर पटैल उम्र 19 साल नि० ग्राम लरेठी थाना बण्डा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस टीम में – 01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि शशिकांत गुर्जर 03. उनि ललित बेदी 04. उनि प्रभुदयाल सिंह ठाकुर 05. सउनि सोहन मरावी 06. सउनि गोकल पाण्डेय 07. प्रआर  जानकी रमण मिश्रा 08.आर मंजीत घोषी 09.आर पवन कुमार

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top