सागर पुलिस थाना कोतवाली पुलिस ने 17 कटरबाजों/आदतन आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही
सागर। पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अभिषेक तिवारी के द्वारा कटरबाजों / आदतन आरोपियो / फरार ईनामी आरोपियों, अवैध जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों एवं हथियारों के विक्रय/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही हेतु धरपकड़ विशेष अभियान जिले के समस्त थानों में चलाया जा रहा है। साथ ही थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत महाकाल हिन्दू संगठन के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा जिसमें करीबन 25,000-30,000 श्रद्वालुओं की भीड रहती है उसको शांतिपूर्ण / सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के द्वारा दिशा-निर्देश एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिटी श्री लोकेश सिन्हा एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री यश बिजौरिया से मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। जो प्राप्त दिशा-निर्देश से शोभायात्रा के दौरान दिनाँक 08.04.2024 को उक्त टीम के द्वारा कडी लगन / मेहनत व मुस्तैदी से 5 कटरबाजों को रंगे हाथ पकडा गया।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में उनि पीयूष साहू,उनि टेकसिंह धुर्वे, उनि ए. एन. द्विवेदी, सउनि ज्योतिकिरण, सउनि इमरत, सउनि पन्ना, प्रआर. सुनील नायक, प्रआर.रवि राय, प्रआर. मुकेश, प्रआर. अमित चौबे, प्रआर. सतीश रावत, प्रआर. विष्णु यादव, प्रआर. बृजेन्द्र सिंह, प्रआर. अमित थापा, प्रआर.आविद खॉन, प्रआर. अरविन्द्र, आर. अरविन्द्र, आर. संतोष, आर. हेंमत, आर. विनय, आर. अखिलेश, आर. चंदन, आर. केदार, आर. मंजीत की टीम बनाई गई।
जिनके द्वारा अपने विशेष सतत् अथक प्रयासों से सक्रिय आदतन आरोपी / कटरबाज पीयूष चौरसिया, बिट्टू रैकवार, दीपक रैकवार, दीपेश अहिरवार, दयाशंकर गोस्वामी, शैलेन्द्र रैकवार उर्फ छोटा डॉन, अरविन्द्र अहिरवार, राहुल उर्फ चिम्पू यादव, हल्ले बसंल, अमजद खॉन, राहुल यादव, सौरभ रैकवार, रोहित अहिरवार के द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने पर कार्यवाही की गई एवं दिनाँक 08. 08.2024 को महाशिवरात्रि शोभायात्रा के दौरान आदित्य उर्फ लवी गहलोत, अमित अहिरवार, शिषम मिश्रा, राम सोनी के द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने पर पकडा गया। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध 25 (बी) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया साथ ही सभी आरोपियो को बाउण्डओवर कराया जाकर सभी को केन्द्रीय जेल सागर में निरूद्व कराया गया। कार्यवाही से आदतन आरोपियों / कटरबाजों में दहशत का माहौल बन गया है।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उक्त टीम के द्वारा की गयी कार्यवाही से महाशिवरात्रि के पर्व को शांतिपूर्ण / सौहार्द्रपूर्ण रूप से सम्पन्न कराया गया। जिला सागर में कटरबाजों / आदतन आरोपियों के विरूद्व धरपकड की कार्यवाही हेतु अभियान जारी है।