सागर पुलिस ने जुआ फड़ पर दविश दी, नकदी, गाड़िया भी बरामद

पुलिस द्वारा जुआरियो के कब्जे से नगदी व एक कार व तीन मोटर साईकिल सहित कुल मशरुका 175200रु. किये गये जप्त

बण्डा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा अवैध जुआ/सटटा व अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अवैध जुआ/सटटा व अवैध शराव विकय व निर्माण की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर, श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सटटा खिलाने की रोकथाम हेतु थाना पर टीम गठित की गई थी कि दिनांक 01.03.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि सूचना त तस्दीक हेतु मय स्टाफ के मुखविर द्वारा बताये स्थान ग्राम घवोली तिगडडा पहुंचकर तस्दीक किया जो तिगडडा के पास खेत में खुले मैदान में कुछ जुआही तास पत्तो से रुपये पैसो का हार जीत का दाव लगाते मिले जिनके स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा जो जुआ फड़ से नगदी कुल 35200 रु. च 52 तास पत्ता व एक अल्टो कार क. यूपी 80 बीएफ 0393 कीमत 80000रु. मो.सा.क. एमपी 15 एनएम3918 कीगत 25000रु. मो.सा. क. एमपवी 15 बीडी 0129 कीमत 15000 रु. मो.सा. क. एमपी 15 एनएफ2455 कीमत 20000रु. कुल मशरुका 175200रु. आरोपी 01. पुष्पेन्द्र पिता उदल लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम गुडारीबुजुर्ग 02. कमलेश पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 35 साल निवासी ग्राम दलपतपुर 03. रोहित पिता रतीराम लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम मुडारीबुजुर्ग 04. भूपेंन्द्र पिता परषोत्तम अहिरवार उम्र 24 साल निवासी ग्राम शाहुपर 05. रवि पिता मुकुट विहारी श्रीवास्तव उम्र 48 साल निवासी वार्ड क.12 बण्डा 06. दिनेश पिता मुन्नालाल चौरसिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम शाहपुर 07. बीरेन्द्र पिता हरप्रसाद अहिरवार उम्र 30 साल निवासी ग्राम शाहपुर 08. अशोक पिता मुन्ना लाल चौरसियाा उम्र 31 साल निवासी वार्ड क.03 शाहपुर 09. नीलेश पिता काशीराम अहिरवार उम्र 27 साल निवासी वार्ड क.12 शाहपुर 10. जागेश्वर पिता बालकिशन अहिरवार उम्र 34 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास शाहपुर को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरुद्ध थाना बण्डा में अप.क. 182/24 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, उपनिरीक्षक.संजय बघेल, एएसआई संजय यादव, आरक्षक भरत सिंह, आरक्षक ओमकार सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र शर्मा, जीतेन्द्र प्यासी , सतीश , धनीराम , सोनू विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top