राहतगढ पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में लिया,पत्नि का था मृतक प्रेमी

राहतगढ पुलिस की कार्यवाही हत्या के फरार आरोपी को घटना के 24 घंटो के भीतर किया गिरफ्तार

सागर। थाना राहतगढ जिला सागर क्षेत्रांतर्गत दिनाँक 26.03, 2024 एवं दिनाँक 27.03.2024 की दरम्यानी रात्रि मे आरोपी पंचम रावत द्वारा पुरानी बुराई पर से मृतक करोडी विश्वकर्मा के साथ कुल्हाडी से मारपीट कर चोट पहुंचाकर हत्या करने पर थाना राहतगढ़ जिला सागर में अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था, जो मामले सदर मे  पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सागर अभिषेक तिवारी के द्वारा आरोपी की शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकाः महोदय श्री लोकेश कुमार के मार्गदर्शन मे श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग राहतगढ़ के दिशा निर्देश के अनुपालन में थाना प्रभारी निरी. संदीप सिंह तोमर द्वारा थाना राहतगढ पुलिस स्टाफ की विशेष टीम का गठन किया जाकर वैज्ञानिक साक्ष्यो तथा मुखबिरानो की मदद से हत्या की घटना कर फरार हुए आरोपी पंचम रावत की पता तलाश कर घटना के 24 घंटो के भीतर पडारसोई एवं लखनपुर के जंगल के पास से गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त आलाजरव जप्त किया गया है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. संदीप तोमर थाना प्रभारी राहतगढ़ के कुशल नेतृत्व मे थाना राहतगढ़ से उनि. रामू प्रजापति, सउनि, धनीराम चौधरी, प्र.आर. 1054 विनोद कुमार, प्र.आर. 1372 कमलेश बेन, आर. देवेश सिकरवार, आर, रणछोड पटैल, आर. अभिषेक रघुवंशी, आर, मनीष कुमार, आर, पीयुष चाडिवा, आर. अमर तिवारी का विशेष योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top