पुलिस ने  खेत से 740 अफीम के पौधे जब्त किए 

Sagar  : पुलिस ने  खेत से 740 अफीम के पौधे जब्त किए 

सागर।  जैसीनगर पुलिस ने अफीम की खेती पकड़ी है। आरोपियों ने प्याज और गेहूं की फसल के बीच अफीम लगाई हुई थी। पुलिस ने खेत में दबिश दे कर कार्रवाई में 740 अफीम के हरे पौधे जप्त किए हैं। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। जैसीनगर टीआई शिवमंगल सिंह राठौर के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम मनक्याई में चरण लाल काछी के खेतों में अफीम के पौधे लगे हैं सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची जहां चरणलाल काछी के खेत में गेहूं और प्याज लगा हुआ था,आजू-बाजू के दोनों खेतों में 740 अफीम के हरे पौधे लगे हुए थे,अफीम मिलने पर पुलिस ने जब्त किया। कार्रवाई में पुलिस ने खेत से 740 अफीम के पौधे कुल वजन 53 किलो 700 ग्राम कीमत 1लाख 10 हज़ार कीमत के जब्त किए। साथ ही टीआई ने बताया कि राजस्व विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है खेत किसका है और कौन जोत रहा था, फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top