पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार
सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार 26 नवंबर 2023 को फरियादिया रीना पति स्व. सिब्बू अहिरवार उम्र 30 साल निवासी स्वीपर कॉलोनी भगतसिंह वार्ड ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि आरोपी पप्पू उर्फ निग्रो गौंड निवासी भगतसिंह वार्ड गालीगलौज कर रहा था। गाली देने से मना किया तो मारपीट की। जान से मारने की नियत से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 307 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।
शुक्रवार को मुखबिर से आरोपी की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पप्पू उर्फ निग्रो गौंड को घेराबंदी कर धरदबोचा। थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया। मामले आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं। जिसके खिलाफ पूर्व में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। कार्रवाई टीम में मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, उनि ललित बेदी, आरक्षक सुनील लोधी समेत अन्य शामिल थे।