MP सहित अन्य राज्यों में 30 से अधिक जगह पर की NIA ने छापेमारी

MP सहित अन्य राज्यों में 30 से अधिक जगह पर की NIA ने छापेमारी

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार सुबह चार राज्यों में छापेमारी की। अवैध हथियारों को लेकर की जा रही कार्रवाई में मध्य प्रदेश के बड़वानी और खंडवा में भी एनआईए कार्रवाई कर रही है।

बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने एनआईए की टीम के जिले में पहुंचने के पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए की टीम आई हुई है, उन्होंने लोकल पुलिस से पड़ताल में मदद मांगी थी जोकि उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। हालांकि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसपी गहलोत के अनुसार केंद्रीय टीम किसी केस के संदर्भ में केवल पूछताछ के लिए ही पहुंची हुई है, जहां अभी उनकी जांच जारी है। हालांकि खंडवा के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने एनआईए की छापेमारी से इंकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बड़वानी बेल्ट अवैध हथियारों का गड़ माना जाता है। यहां से खालिस्तानी गैंगस्टर्स को हथियारों की सप्लाई होने की जानकारी एजेंसी को मिली है। एनआईएए की खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ मामले में छापे मारे है। इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग 30 ठिकानों पर एनआईए की सर्चिग होने की बात सामने आ रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top