MP: मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी में करोड़ो का घोटाला, क्राइम ब्रांच ने खोले राज

मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी में करोड़ो का घोटाला

भोपाल। क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड कंपनी में हुए करोड़ों के घोटाले का राज खोल दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला– दिनांक- 26.02.2024 को मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लि. की इन्द्रपुरी शाखा भोपाल के प्रबंधक रामसेवक पिता नेमीचन्द्र शर्मा ने थाना पिपलानी में रिपोर्ट की, कि निलंचित ब्रांच मैनेजर संजय सैनी एवं सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह राजपूत ने विगत (01 वर्ष में कंपनी की इन्द्रपुरी शाखा में कस्टमरों द्वारा गिरवी रखे गये गोल्ड (स्वर्ण आभूषणों) एवं बैंक की राशि कुल मिलाकर चार करोड़ तिरालीस लाख पांच हजार चार सौ नब्बे रूपये की धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत कर गबन कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना पिपलानी में अपराध क्र. 142/2024 धारा 409, 420, 120 ची भादवि का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रभारी अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी को निर्देशित कर पूरे मामले की त्वरित एवं विस्तुत छानबीन का जिम्मा क्राइम ब्रांच भोपाल को सौंपा गया।

क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा थाना पिपलानी के केसडायरी प्राप्त कर अति. पुलिस आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध  मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  अशोक मराबी द्वारा तीन टीमें बनाकर तेजी से अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा अभी तक ब्रांच मैनेजर संजय सैनी सहित सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह राठौर, रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल एवं फरहान खांन को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है कई अन्य शाखा कर्मचारियों, पूर्व अधिकारियों/कर्मचारियों, आडीटरों, गेम्बलिंग एप्प से जुड़े अनेक व्यक्तियों की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम– आरोपी संजय सैनी शाखा प्रबंधक मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लि. ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया कि वो गौतमनगर में किराये से कमरा लेकर रहता है पड़ोस में ही रविशंकर पिता रामप्रसाद राजपूत जो कि ग्राम अनगोरी थाना साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर का रहना वाला है विगत दो-तीन वर्षों से गेम्वलिंग एप कैसीनो तथा तीनपत्ती, रमी के अवैध व्यवसाय में साथियों सहित लिप्त रहता है, शानो शीकत से रहता है कई लोग उसके आगे पीछे घूमते हैं जिससे संजय सैनी उससे प्रभावित हो गया उसने इसको भी गेम्बलिंग की लत लगा दी शुरू में संजय सैनी ने दस-दस, बीस-बीस हजार रूपये रविशंकर राजूपत को देकर बैट लगाई जिसमें जीतने पर इसके द्वारा बड़ी बड़ी राशियां अपनी शाखा से निकालकर रविशंकर को देकर गेम में लगाई जो बड़ी रकम हारने पर घाटा कवर करने के लिये इसके द्वारा शाखा में ग्राहकों द्वारा रखे गये स्वर्ण आभूषणों में हेर-फेर कर विगत एक वर्ष में चार करोड़ से अधिक की राशि का गबन कर गेम में लगा दिये, रविशंकर द्वारा सजय सैनी के मोबाइल में लगभग 15 आईडी बनाई गई थीं।

संजय सैनी ने बताया कि जिन ग्राहकों द्वारा गोल्ड लोन की पूर्ण राशि जमा कर शाखा गोल्ड ले लिया जाता था उनकी राशि इसके द्वारा शाखा में जमा नहीं करके अपने पास रख लेता था और गेम में लगा देता था इसी प्रकार अनेक ग्राहकों द्वारा बैंक में रखे गये स्वर्ण आभूषणों में से भी जेवरात निकालकर अपने परिचितों, दोस्तों अन्य बैंक कर्मियों के नाम से सैकड़ो फर्जी लोन प्रकरण फर्जी नामों से फर्जी हस्ताक्षर कर विगत एक वर्ष में बना डाले और एक-एक, दो-दो, चार-चार लाख रूपये निकालकर आनलाइन गेम्बलिंग में लगा दिये, उक्त कृत्य आरोपी द्वारा अपने सहायक अजय पाल सिंह की सहायता से अंजाम दिया गया है जिसमें शाखा के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

क्राइम ब्रांच द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आनलाईन गेम्बलिंग के अवैध धंधे के कारोबारियों रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल एवं फरहान खान को जो कि. संजय सैनी के पकड़े जाने की खबर सुनकर भूमिगत हो गये थे जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है, इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि ये लोग 10 प्रतिशत पर बैरागढ़ के सोनू उर्फ अंडाकरी के लिये काम करते हैं वर्तमान में सोनू उर्फ अंडाकरी भूमिगत होकर फरार चल रहा है जिसकी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

क्राइम ब्रांच की टेक्नीकल टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के मोबाइलों, कम्प्यूटरों एवं लेपटापों की जांच एवं छानबीन की जा रही है।

सराहनीय भूमिका-था.प्र. निरीक्षक अशोक मराबी, निरीक्षक सुरेश फरकले, उनि. इरशाद अंसारी, उनि. अजीज खान, सउनि, चन्द्रमोहन मिश्रा, प्रआर. विश्वजीत भार्गव, प्रआर.  मुजफ्फर अली, प्रआर. विक्रम पचवारिया, आर. ऋषिकेश त्यागी, आर. एन.पी. करपात्री, आर,  लक्ष्मण सिंह तोमर, आर. नीलेश वर्मा, आर. रविन्द्र पलासिया की सराहनीय भूमिका।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top