MP: हाइवे पर वाहनों के टायर बैटरी आदि चोरी करने वाले गिरोह को मोतीनगर पुलिस ने पकड़ा

थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा हाइबे पर खडे हुये वाहनो की चोरी करने वाले आरोपियों व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल कुल मशरूका 01 लाख रूपये त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

घटना का विवरण – दिनाँक 09.03.2024 को फरियादी इन्द्रदेव पाल पिता दयाराम पाल उम्र 24 साल नि० ग्राम परसोना थाना घोरावल जिला सोनभद्र उ.प्र. ने रिपोर्ट लेख कराई कि रितिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राईबर हूँ। दिनाँक 02.03.2024 को भोपाल से झारखण्ड अपने ट्रेलर क सीजी 07 बीएस 4441 में सामान लेकर जा रहा था तभी दिनाँक 03.03.2024 को सुबह करीब 03. 00 बजे भोपाल रोड पर रूचि ढाबा के पास मेरे ट्रेलर का वाये साईड का अगला टायर फट जाने से ट्रेलर डिवाईडर में टकरा गया और वही पर कुछ खराबी आने से बंद हो गया जिसको सही करने की कोशिश की सही नही हुआ। ट्रेलर मालिक को फोन करके घटना के बारे मे बताया और ट्रेलर के पास ही खेत मे सो गया था। दिनाँक 05.03.2024 को सोकर उठा तो देखा कि मेरे ट्रेलर की दो बैटरी एंव तीन टायर गायब है और गाडी के केबिन में रखा मेरा बैग गायब था जिसमें मेरे खर्च के कुछ रूपये और दस्तावेज रखे थे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क 274/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सागर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा व्यापक स्तर से चलाए जा रहे अपराधों के वीरुद्ध अभियान में अति पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजौरिया के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलास पतारसी आस-पास संभावित स्थानो पर जाकर की गई जो मुखविर की सूचना पर आरोपी गण 01. भूपेन्द्र पिता महाराज सिंह ठाकुर उम्र 28 साल नि० ग्राम चैनपुरा थाना जैसीनगर 02. कपिल पिता इन्द्राज सिंह राजपूत उम्र 31 साल नि० ग्राम सागोनी थाना जैसीनगर 03. दीपक पिता शेरसिंह गौंड उम्र 29 साल नि० ग्राम चैनपुरा थाना जैसीनगर 04. गोलू उर्फ रामगोपाल पिता रामेश्वर पटैल उम्र 22 साल नि० ग्राम चैनपुरा थाना जैसीनगर सागर को दस्तयाब कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जाकर मेमोरेण्डम लेख किये गये जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया बाद मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी गई मशरूका तीन टायर मय डिस्क, दो बैटरी कीमती 50000 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल कीमती 50000 रूपये कुल 01 लाख रूपये मशरूका की समक्ष गवाहन जप्ती की गई तथा आरोपी गण को गिरप्तारी का कारण बताकर कर गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भेजा गया।

पुलिस टीम– निरी. जसवंत सिंह राजपूत

थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि शशिकांत गुर्जर 03. प्रआर  जानकीरमण मिश्रा 04. प्रआर 866

जयसिंह राजपूत 05. प्रआर 1067 कमलेश नामदेव 06. आर 1120 पवन सिंह 07. आर 1689 दिनेश

कुमार 08.आर 1497 उमाशंकर प्रजापति 09. आर 570 मुकेश कुमार चालक 10. डायल 100 चालक

इरफान अहमद थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top