MP: खेत में लहलहाते मिले अफीम के 270 हरे पेड़, पुलिस ने की कार्यवाई

अफीम के 270 हरे पेड़ वजन 25 किलो 500 ग्राम कीमती करीव 2,70,000/- रुपये के साथ आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़ ।  थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली निरी आनंद राज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उनि० संदीप चौधरी, सहायक उपनिरी० सतीश त्रिपाठी, प्रआर. कैलाश, प्रआर रामकृष्ण, प्रआर भरत, आर. पुष्पराज सिंह एवं अन्य

स्टाफ के द्वारा दिनांक 04.03.2024 कुमरयाना मुहल्ला टीकमगढ मे राजेश कुशवाहा के खेत से आरोपी राजेश कुशवाहा पिता चिन्टू लाल कुशवाहा उम्र 40 साल निबासी कुमरयाना मोहल्ला टीकमगढ से अफीम के 270 नग हरे पेङ जिनका बजन 25 किलो 500 ग्राम कीमती करीव 2,70,000/- रुपये के जप्त कर आरोपी को धारा 8/15,8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top