डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय यूनिवर्सिटी में गुरुवार को दिव्यांग छात्रों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय यूनिवर्सिटी में गुरुवार को दिव्यांग छात्रों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

सागर की डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय यूनिवर्सिटी में गुरुवार को दिव्यांग छात्रों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ब्रेल पुस्तक, ब्रेल प्रिंटर और शुल्क और परीक्षा शुल्क में रियायत दिए जाने की मांग की है। गुरुवार को दिव्यांग छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में जमा हुए। उन्होंने कुलपति से मिलने की बात कही। लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिव्यांग छात्र प्रदीप रजक ने बताया कि विश्वविद्यालय में दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र भी अध्ययन कर रहे हैं। कई बार अपनी मांगों को लेकर आवेदन पत्र के माध्यम से सूचना दे चुके हैं। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा सिर्फ मुलाकात करने का आश्वासन मिलता है। हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया है। दिव्यांग छात्रों की प्रमुख समस्याएं शिक्षा संबंधी हैं।

जिसमें दिव्यांग छात्रों को पढ़ाई के लिए ब्रेल पुस्तक और ब्रेल प्रिंटर की जरूरत है। लेखक शुल्क, खेलकूद की सामग्री, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सामग्री, परिवहन की स्थाई व्यवस्था दिलाई जाना चाहिए। क्योंकि अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय व राजकीय विश्वविद्यालयों में दिव्यांग छात्रों को परीक्षा शुल्क व अन्य शुल्कों में रियायत दी जाती है। लेकिन हमारे विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। विश्वविद्यालय प्रबंधन आगामी दो दिनों में हमारी मांगों पर विचार कर निराकरण नहीं करता है तो दिव्यांग छात्र आंदोलन करेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top