सुतली बम फोड़ते समय पैकेट में लगी आग, एक साथ बम फटने से साले व जीजा घायल

सुतली बम फोड़ते समय पैकेट में लगी आग, एक साथ बम फटने से साले व जीजा घायल

दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में सोमवार सुबह सुतली बम फटने से साले, जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों ने डॉक्टर को बताया कि वह आग तापते समय सुतली बम पैकेट से निकलकर हवा में उछालकर फोड़ रहे थे। तभी अचानक पैकेट आग में गिर गया और सभी बम एक साथ ब्लास्ट हो गए, जिससे वह दोनों घायल हो गए हैं। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर मनीष संगतानी ने दोनों घायल नरसिंहगढ़ निवासी आकाश पिता गुठठे आदिवासी 27 वर्ष और ओमकार पिता राजू अहिरवार का इलाज शुरू कर दिया जो आपस में साले, जीजा हैं।

मामले की जांच की गई शुरू

उनके शरीर में कई जगह चोटों के निशान हैं। डॉक्टर का कहना है की स्थिति सामान्य है, फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दूसरी तरफ घायलों को जिस प्रकार के निशान शरीर पर बने हैं वह छर्रे की तरह दिखाई दे रहे हैं। नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top