सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने विद्यार्थी परिषद ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने विद्यार्थी परिषद ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जैसीनगर। बीते 1 हफ्ते में जैसीनगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की वृद्धि हुई है तेज रफ्तार से निकल रहे रेत के डंपर और भारी वाहनों से दुर्घटना हो रही है जिसे देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में सोमवार को स्टूडेंट इकठ्ठा होकर तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख किया है कि गेहूंरास तिराहे से भापेल मार्ग पर 5 विद्यालय पडते हैं और बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी है और जैसीनगर का एक्सीलेंस स्कूल भी सड़क किनारे हैं जहां पर बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तेज गति से निकल रहे वाहनों पर कार्रवाई और सड़क गति अवरोधक लगवाने की मांग की गई है!

ज्ञापन सौपने वालों में नगर मंत्री दुष्यंत राजपूत नगर सह मंत्री – साहिल नामदेव शैलू पटेल हर्ष यादव भुवनेश्वर एवं कार्यकारिणी सदस्य – मनीष आकाश पटेल संजू राजा राजपूत अंशुल राजपूत सचिन पाठक अंकित मिश्रा डेलन ठाकुर अवधेश निलेश ठाकुर एवं पूर्व कार्यकारणी के ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष तिवारी 

उदित राजपूत राहुल घोषी सागर विश्वविद्यालय सहमंत्री – रघुनंदन ठाकुर उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top