अनियंत्रित ट्रैक्टर ने चार वाहनों को मारी टक्कर

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने चार वाहनों को मारी टक्कर

सिंगरौली। मोरवा में रविवार सुबह एलआईजी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार वाहनों को टक्‍कर मारते हुए इलेक्ट्रिक पोल को भी ध्वस्त कर दिया। गनीमत या रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसमें एक व्यक्ति बाल बाल बच गया है। बताया जाता है कि बिना नंबर का ट्रैक्टर सुबह इट लोड कर बूढ़ी माई क्षेत्र में जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक स्कूटी समेत तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए नगर निगम के इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्वयं मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रैक्टर चालक राम प्रकाश को ट्रैक्टर समेत थाने भिजवा कर कार्रवाई में जुट गए। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित जनप्रतिनिधि और आम लोगों को समझाइश देकर क्षेत्र में चल रहे सभी ट्रैक्टर पर लगाम कसने हेतु चालानी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

धारा 8 है प्रभावशील

दरअसल, एनसीएल की जयंत एवं दूधीचूहा खदान के विस्तार के लिए मोरवा सहित आसपास के क्षेत्र में सीबी एक्ट की धारा 9 प्रभावशील होने के बाद बेहतर मुआवजा पाने की लालसा में ड्रोन सर्वे के बाद भी लोग नवनिर्माण में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। ऐसे में निर्माण सामग्री पहुंचाने में जुटे ट्रैक्टर चालक प्रतिदिन अल सुबह से लेकर देर रात तक शहर की सड़कों में फर्राटे भरते नजर आते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top