स्कूटी समेत चोर गिरफ्तार, मोतीनगर पुलिस की कार्यवाई
सागर। घटना का विवरण- को फरियादिया निवासी बरिया घाट सागर के द्वारा पुलिस थाना मोती नगर में रिपोर्ट कराई थी कि दिनांक 16 फरवरी 2024 के दिन करीब 11:00 बजे मेरी मां मेरी स्कूटी एक्टिवा आई सफेद व पर्पल रंग की एमपी 15 एनएफ 0238 से बाईसा मोहल्ला रूसिया बड़े के सामने हवन के लिए गई थी बड़े के सामने स्कूटी खड़ी कर दी थी वापस आकर देखा तो मेरी स्कूटी एक्टिवा गाड़ी कीमती करीब ₹60,000 की कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया है, रिपोर्ट पर थाना मोती नगर में अपराध क्रमांक 295/2024 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई, उक्त अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के द्वारा अज्ञात आरोपी को शीघ्र पकड़ने और चोरी गई स्कूटी की बरामद हेतु निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार एवं सीएसपी सागर यश बिजोरिया मार्गदर्शन में पुलिस थाना मोतीनगर के द्वारा घटनास्थल के आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने वाहन चोरों, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की सहायता से चोरी गई एक्टिवा स्कूटी को आरोपी दीपक पिता दामोदर रैकवार उम्र 32 साल निवासी यादव होटल के पास सुभाषनगर से आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और उसके कब्जे से एक्टिवा गाड़ी जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य चोरी हुए वाहनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सके।
उक्त कार्यवाही करने में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, एएसआई सोहन मरावी, प्रआ जानकी मिश्रा, प्रआ. नदीम खान, प्रआ जय सिंह, पवन सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुनील लोधी एवं साइबर सेल सागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।