जेल में 10 हजार रुपये लेकर जाते हुए पकड़ाया था प्रहरी, जांच के बाद निलंबित

जेल में 10 हजार रुपये लेकर जाते हुए पकड़ाया था प्रहरी, जांच के बाद निलंबित

उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में रविवार सुबह जेल में ड्यूटी के लिए जाते समय एक जेल प्रहरी के पास 10 हजार रुपये ले जाते हुए पकड़ाया था। जेल नियमों के तहत जेल के अंदर रुपये लेकर जाना गैर कानूनी है। जेल अधीक्षक ने जांच के बाद प्रहरी को निलंबित कर दिया। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि रविवार सुबह जेल में ड्यूटी के लिए प्रहरी जा रहे थे। सभी की अंदर जाने से पहले बाहर चेकिंग की जाती है। जांच में जेल प्रहरी तेजवीर सिंह के पास 10 हजार रुपये नकद मिले थे। इस पर रुपये जब्त कर उससे पूछताछ की गई थी। प्रहरी का कहना था कि रुपये उसके घर के थे। गलती से वह ले जा रहा था। जबकि आशंका थी कि रुपये अंदर किसी कैदी को दिए जाने थे।

जांच के बाद किया निलंबित

जेल अधीक्षक साहू ने जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के प्रहरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधी में उसका मुख्यालय बड़नगर रहेगा। बता दें कि पूर्व में भी जेल के अंदर मादक पदार्थ ले जाते हुए प्रहरियों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top