रेंज में एक महीने के अंदर हुई दूसरे तेंदुए की मौत

रेंज में एक महीने के अंदर हुई दूसरे तेंदुए की मौत

सागर। दक्षिण वन मंडल की गढाकोटा रेंज के मुर्गा दरारिया के जंगल से लगे खेतों में तेंदुआ देखे जाने की खबरे लगातार सामने आ रही थी। वन विभाग की टीम भी लगातार उसके मूवमेंट पर सक्रिय थी।सर्चिंग टीम लगातार प्रयास कर रही लेकिन तेंदूए का कोई पता नहीं चला पा रहा था वही लंबे समय से इस क्षेत्र में तेंदुआ घूमने की सूचना वन विभाग की टीम को भी थी। लेकिन गुरुवार को जब फंदे में तेंदुए के फसे होने की जानकारी मिली तो वन अमला सख्ते में आ गया। तेंदूए को रेस्क्यू किया जाता तब तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी।जिसके कारण वन विभाग ने तत्काल ही तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर रवाना कर दिया।

रेंजर अभिनव दिवाकर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि

दिनांक 7 फरवरी को मुर्गा दाररिया से हमें सूचना मिली की वहां एक तेंदुआ खेत में आ गया हैं ओर फंदे में फसा हुआ हैं, तत्काल वन स्टाप मौक़े पर पंहुचा उन्होंने वरिष्ठ वन अधिकारियो को सूचना दी, ओर तेंदुआ फसा हुआ था ऐसी घटना पहले भी हो चुकी हैं ओर ग्रामीणों को घायल भी किया था, वहां घेरा बंदी करके ग्रामीणों को जाने से रोका ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा रेस्क्यू के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम से संपर्क किया गया, उसी समय तेंदुआ की लोकेशन के लिए ड्रोन वीडियोग्राफी कराई गईं, जहाँ टीम के आने से पहले तेंदुयें की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद नौरादेही से स्वांग बुलाया गया, जहाँ डॉग स्कॉर्ट ने सारी सर्चिंग की, जहाँ तेंदुआ के लिए पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर भेजा गयाउसके बाद दिनांक 8 फरवरी को डॉग स्कॉर्ट के द्वारा वहा पर जा कर कार्यवाही की गईं ओर आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं ओर न्यायलय ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया हैं ओर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं, आरोपी उसी ग्राम का हैं जहाँ पर तेन्दुए को मृत्यु हुए हैं उसी से लगा हुआ उसका खेत हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top