होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर की बेटी ने कर्तव्यपथ पर परेड करके बढ़ाया सागर का गौरव

सागर की बेटी ने कर्तव्यपथ पर परेड करके बढ़ाया सागर का गौरव सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर की 7 एमपी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर की बेटी ने कर्तव्यपथ पर परेड करके बढ़ाया सागर का गौरव

सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर की 7 एमपी बटानियन की कैडेट कु. रिया अहिरवार बीएससी द्वितीय वर्ष ने 26 जनवरी गतणंत्र दिवस परेड में कर्तव्यपथ पर पथ संचलन करके सागर का गौरव बढ़ाया है। कु. रिया अहिरवार ने बताया कि सर्वप्रथम 08 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक प्रीआरडीसी सिलेक्शन कैम्प भोपाल में आयोजित हुआ उसमें चयन होने के बाद द्वितीय चयन में पुनः 18 से 27 दिसम्बर तक भोपाल में सहभागिता की तथा उसमें चयन होने पर 29 दिसम्बर से 28 जनवरी तक नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्यपथ पर संचलन किया। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परिचय सत्र में सहभागिता की। कर्तव्यपथ पर परेड के लिए रात्रि में 1ः30 बजे सो कर उठना होता था तथा वैपन्स के साथ रात्रि 2ः00 बजे से कर्तव्यपथ पर राष्ट्रीय भवन से इण्डिय गेट होते हुए लाल किले तक प्रातः 11ः00 बजे तक परेड में सहभागिता करनी होती है। सोने का समय मात्र तीन घंटे का होता है। कर्तव्यपथ परेड के पूर्व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा भी सम्मानित किया गया। रिया अहिरवार की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव दुबे, जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन शर्मा ,कीर्ति रैकवार (केयर टेकर एनसीसी), डॉ. मधु स्थापक, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. अमर कुमार जैन, डॉ. शैलेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ. रविन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार पाण्डेय सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाये दी।

RNVLive

Total Visitors

6187943