सागर। खुरई पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम मोठी में कुछ अज्ञात लोग मवेशियों को भरकर वध करने के लिए ले जा रहे हैं जिसपर एएसआई आरके तिवारी द्वारा पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई तो कुछ लोग आयशर ट्रक क्रमांक एम पी 09 GJ 3471 मैं मवेशी भरते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर भागे कुछ मवेशी उनके द्वारा छोड़ देने पर जंगल की ओर भाग गए मौके पर घेराबंदी कर पर दो आरोपी पकड़ में आए
शरीफ पिताआबिद खान 24 साल निवासी भिलाईया थाना मालथोंन अहसान पिता आशम खान 23 साल निवासी भिलाइआ मालथोंन जिनसे पूछताछ पर उनके द्वारा हसरत खान एवं नूर उम्र निवासी खुरई के साथ मवेशियों को भरना एवं जहां से मवेशियों को महाराष्ट्र कत्ल के लिए बेच देना बताया।
पुलिस के अनुसार सरत खान एवं नूरउमर तथा ट्रक का ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर भाग गए जिनकी तलाश पतारसी की जा रही है मौके पर मिले ट्रक क्रमांक एम पी 09 GJ 3471 एवं मवेशियों को जप्त कर धारा 4,6,9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11 घ, ड पशु क्रूरता निवारण अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर और पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई आरके तिवारी आरक्षक दीपक सोनी आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, जागेश्वर अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही