सागर पुलिस ने बिजली तार चोरी करके भागने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

सागर पुलिस ने बिजली तार चोरी करके भागने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

सागर। राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी बिचपुरी में बिजली तार चोरी मामले में पुलिस ने भोपाल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के बिजली तार, तांबा समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 28-29 जनवरी की दरम्यानी रात ग्राम बेरखेड़ी बिचपुरी के आम रोड से बिजली के तार 930 मीटर कीमती करीब 85 हजार रुपए अज्ञात चोर काटकर भागे थे। वारदात की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिजली तार चोरी करने वाले आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम भोपाल पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी आरिफ पिता असलम खान मेवाती उम्र 33 साल निवासी बागफरदफजा थाना ऐशबाग, समीर अली पिता शाहिद अली उम्र 33 साल निवासी जहांगीराबाद और जहिर पिता मो. जमील मंसूरी निवासी न्यू कबाड़खाना शाहिन कालोनी थाना हनुमानगंज भोपाल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पकड़कर सागर लाए। जहां आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से 25.5 किलोग्राम एल्युमिनियम के बिजली तार के टुकडे, 9.2 किलोग्राम तांबा, कार जब्त की गई है।

मामले में फरार एक आरोपी की तलाश जारी

चोरी की वारदात आरोपी आरिफ खान मेवाती ने की थी। आरोपी समीर अली और जहिर मंसूरी को चोरी का माल बेचना बताया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने सागर के अलावा पूर्व में भोपाल, रायसेन, सीहोरा में वारदातें की हैं। आरोपी आरिफ खान मेवाती और समीर अली के खिलाफ थाना अहमदपुर जिला सीहोरा में 4-4 प्रकरण दर्ज हैं। मामले में एक अन्य आरोपी महेश यादव फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। कार्रवाई टीम में राहतगढ़ थाना प्रभारी रामू प्रजापति, एसआई भूपेन्द्र विश्वकर्मा, प्रआर लोकमन राही, आरक्षक मनीष अहिरवार, देवेश सिकरवार, नरेन्द्र अहिरवार, हिमान सिंह और सायबर सेल प्रधान आरक्षक अमर तिवारी शामिल थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top