होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर: पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कार से 54 लीटर अवैध शराब सहित तस्कर पकड़ा

पुलिस थाना मोतीनगर जिला सागर के द्वारा 300 पाव (54 लीटर) अवैध देसी लाल मसाला शराब बरामद, एक आरोपी कार सहित गिरफ्तार ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

पुलिस थाना मोतीनगर जिला सागर के द्वारा 300 पाव (54 लीटर) अवैध देसी लाल मसाला शराब बरामद, एक आरोपी कार सहित गिरफ्तार

सागर। जिला पुलिस की कांबिंग अगस्त कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके अनुक्रम में पुलिस थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अवैध हथियार, अवैध शराब, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध की जा रही इधर पकड़ के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार एवं सीएसपी सागर यश बिजोरिया के मार्गदर्शन में मसानजीरी की पहाड़ी वाली रोड के पास एक सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बेचने के लिए जाने की सूचना पर वाहन क्रमांक एमपी 04 ए 2252 से आरोपी अमजद खान पिता कादर खान उम्र 37 साल निवासी पानी की टंकी के पास शुक्रवारी थाना गोपालगंज जिला सागर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 300 पाव देसी लाल मसाला (54 लीटर लगभग) शराब जप्त की जाकर आरोपी के खिलाफ थाना मोतीनगर में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया है, आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है कि उक्त शराब कहां से लाई गई थी और कहां ले है जा रही थी, वाहन स्वामी कौन है।

RNVLive

उक्त कार्यवाही करने में मोतीनगर थाना निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोती नगर, एएसआई सोहन मरावी, प्रआ मोहन मुरारी, प्रआ जानकी मिश्रा, प्रआ नदीम शेख, प्रआ राजेश लोधी, प्रआ कमलेश, आ पवन ठाकुर, आ राजेश यादव, प्रआ अमर तिवारी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Total Visitors

6190943