सागर जिले में थाना प्रभारियों की हुई अदला बदला
सागर। लोकसभा चुनाव से पहले सागर जिले में पुलिस की जमावट शुरू हो गई है। जिले में थाना प्रभारियों समेत कार्यवाहक उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षकों की अदला-बदली की गई है।
जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सागर के मोतीनगर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संधीर चौधरी को ग्रामीण में गौरझामर थाना भेजा गया है। वहीं मोतीनगर थाने की जिम्मेदारी टीआई जसवंत सिंह राजपूत को सौंपी गई है।
इसके अलावा बीना थाना प्रभारी को रक्षित केंद्र कर प्रभारी कंट्रोल रूम में पदस्थ किया गया है। गौरझामर थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा को अजाक थाने की कमान सौंपी गई है। विजय राजपूत बीना थाने के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा जिले के अलग-अलग थानों में उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।