कुश्ती प्रतियोगिता के लिए छत्रसाल अखाड़ा में खिलाड़ियों का चयन किया गया
सागर। बुंदेलखंड केसरी मप्र कुश्ती प्रतियोगिता के लिए आज छत्रसाल अखाड़ा में सागर जिला की टीमों का चयन किया गया जिसमें विभिन्न वेट केटेगिरी के खिलाड़ियों का चयन हुआ।45-50 किग्रा वजन में प्यूस ठाकुर, मयूर यादव, धर्मेश, अंकित, पवन बंसल बीना, कृष्णा यादव, 50-55 किग्रा. में विकास यादव, रचित सेन, महेन्द्र रैकवार बीना, 55-60 किग्रा. में अदिल, अभिषेक यादव, गौरव सोनी, 60-65 किग्रा. में आर्यन यादव, दीपेश अहिरवार, 65-70 किग्रा. में भरत सेन, रावत शिल्पकार, विक्की कुशवाहा, 70 टाईटल किग्रा. में केतन कश्यप, नयन करोसिया, नरेश यादव दीपक यादव आदि खिलाड़ियों का चयन किया गया।मुख्य अतिथि मगन पहलवान, मान सिंह, श्याम पहलवान, विनय पहलवान, संजू पहलवान, निर्णायक मंडल में कौशल पहलवान, इंद्रपाल सिंह, धरमवीर पहलवान, अभिमन्यु पहलवान आदि थे। कार्यक्रम में नीलेश एमआर, मनीष यादव, डब्बू पहलवान, हमीद , रीतेश यादव, शारूक पहलवान, मोहन तिवारी, राज कोरी, अशोक पहलवान आदि उपस्थित थे।