स्वच्छता की और बढ़ाया गया एक कदम आपके भविष्य को सुरक्षित करता है:- रिशांक तिवारी

रविवार को युवाओं ने मिलकर सागर की लाखा बंजारा झील को किया साफ

स्वच्छता की और बढ़ाया गया एक कदम आपके भविष्य को सुरक्षित करता है:- रिशांक तिवारी

सागर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना अनुसार देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को अमृत परियोजना स्वच्छ जल, स्वच्छ मनष् के अंतर्गत निरंकारी मिशन के वालंटियर्स ने अपने साथियों के साथ चौतन्य हॉस्पिटल के सामने संजय ड्राइव पर लाखा बंजारा झील के किनारे सफाई की। जिसमें सागर नगर निगम एवं सफाई मित्रों का सहयोग रहा।

इस अवसर पर सागर को स्वच्छ बनाने का प्रण लिए फिल्म अभिनेता और समाजसेवी श्री रिशांक तिवारी जी ने अपनी टीम के साथ झील से जल कुंभी निकाल झील को साफ किया, इसके साथ ही झील के आसपास किनारे पर पड़ी प्लास्टिक्स की बॉटल, कचरा सहित गंदगी को भी साफ किया। इस दौरान श्री रिशांक तिवारी जी ने बताया कि यह कदम लोगों को जल के प्रति जागरूक करने के साथ भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन का आधार है और स्वच्छता इस जीवन का आधार है, यदि जल साफ और स्वच्छ रहेगा तो हमारा तन-मन दोनों स्वस्थ व स्वच्छ रहेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top