MP: लोकायुक्त ने सहायक उपनिरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
भोपाल। राजधानी के छोला थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआइ) संतोष सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगहाथ गिरफ्तार किया गया है। एक फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की। संतोष दांगी पर आरोप है कि उन्होंने एक शिकायत की जांच को खत्म करने के ऐवज में पीड़ित से 50 हजार रुपए की मांग की थी।
यह है मामला
भानपुर विदिशा रोड गीता नगर निवासी हेमंत कुमार ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया था। इसमें आवेदक ने बताया कि वह एक कियोस्क का संचालन करता था, जिसे जून 2023 में बंद कर दिया गया। अभी किसी जगदीश शर्मा नाके व्यक्ति ने उसकी छोला थाने में झूठी शिकायत कर दी। एएसआइ संतोष सिंह दांगी उस मामले की जांच कर रहे हैं। हेमंत कुमार ने आवेदन में बताया कि संतोष कुमार दांगी जांच को दबाने के लिए उससे 50 हजार रुपए की मांग कर रहे है। शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त ने आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और शनिवार को फरियादी ने जैसे ही एएसआइ संतोष सिंह दांगी के पास पहुंचकर उसके हाथ में 10000 रुपये रखे, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त टीम का नेतृत्व डीएसपी संजय शुक्ला ने किया। टीम में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप, अवध शामिल रहे।