MP: गड्ढे में जा गिरी 12 वर्षीय बालिका, 4 घण्टे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

गड्ढे में जा गिरी 12 वर्षीय बालिका, 4 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकल पाई सकुशल

सागर। बीना थाना अंतर्गत मालखेडी रेलवे स्टेशन के पास एक 7 फीट के गड्ढे में एक 12 साल की लड़‌की गिर गई और उसका पैर अंदर फंस गया था। इस कारण उसे निकालने में परेशानी हो रही थी। पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। रेलवे स्टेशन के पास फसल कटाई के लिए मजदूर रुके हुए थे। दोपहर 3:30 बजे ललितपुर निवासी मजदूर शीतल शरण की 12 वर्षीय बेटी अंशिका खेलते वक्त गड्ढे में गिर गई। करीब आधे घंटे बाद उसके स्वजनों को पता चला। उन्होंने निकालने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुए। इस बीच रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस को दी गई। शाम 5:00 बजे तक तहसीलदार सुनील शर्मा जीआरपी टीआई एमएल ठक्कर बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत, सीएमओ इशांक धाकड़ सहित अस्पताल का अमला वहा पहुंचा। गड्ढे के समानांतर में मशीन से खुदाई की गई तब भी बालिका को नहीं निकाला जा सका। शाम 7:00 बजे एसडीम देवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। गड्ढे के चारो ओर बने आरलोसो ब्लॉक को तोड़ने के लिए एक ब्रेकर बुलाया गया। 4 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शाम 7:30 बजे बच्ची को सकुशल गड्ढे से बाहर निकाला गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top