गोल्डन कप 2024 का फाइनल मुकाबला एल के स्टार ने 37 रनों से जीता

सागर। गोल्डन कप 2024 का फाइनल मुकाबला एल के स्टार ने 37 रनों से जीता
विजेता टीम को₹100000 एवं उपविजेता टीम आदिल 11 को ₹50000 का नगद पुरस्कार दिया
गोल्डन कप के मीडिया प्रभारी विकास केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोल्डन कप 2024 का यह दूसरा वर्ष था जिसका आगाज 1 फरवरी को कजली वन मैदान सदर बाजार में किया गया था जिसके आयोजक श्री गोल्डी केसरवानी एवं सहआयोजक अर्जुन सैनी ने बताया कि गोल्डन कप टूर्नामेंट में 64 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसका फाइनल मुकाबला आज एल के स्टार एवं आदिल 11 के बीच खेला गया जहां एल के स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 105 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए जिसमें सर्वाधिक रन सचिन नेपाली ने 19 गेंदें खेलते हुए 46 रन बनाए जिसके जवाब में आदिल 11 मात्र 68 रन ही बना सकी फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विजय रहे जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 12 रन बनाए एवं गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए मैन ऑफ द सीरीज भैंसा 66 के ऑलराउंडर खिलाड़ी अविनाश वाल्मीकि रहे जिन्होंने टूर्नामेंट में चार मैच खेलते हुए 121 रन बनाए एवं 5 मैच खेलते हुए महत्वपूर्ण 7 विकेट लिए उन्हें 32 इंच की एलइडी टीवी प्रदान की गई गोल्डन कप के बेस्ट बल्लेबाज सदर बॉयज के राकेश रहे जिन्होंने चार मैच खेलते हुए 179 रन बनाएं जिन्हें 5100 रुपए नगद प्रदान किए गए वही बेस्ट बॉलर कारतूस 11 के गेंदबाज सोहेल मंसूरी रहे जिन्होंने पांच मैच में 8 विकेट लिए जिन्हें 5100 नगद प्रदान किए गए आज के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बंडा विधानसभा के पूर्व विधायक तरवर लोधी एवं सुरखी विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू केशरी रही विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी  एवं नीरज केसरवानी रहे जिन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को राशि सहित ट्रॉफी प्रदान की इस अवसर पर डॉक्टर मदन केसरवानी आसिफ खान दानिश पठान अमित यादव आमिर खान जितेंद्र खटीक जाहिद मिर्जा बेग शुभम गोस्वामी सद्दाम राजा राईन सोहेल मामू नौशाद परवेज अंशुल केसरवानी मयूर केसरवानी साहिल केसरवानी कौशिक केसरवानी हर्ष केसरवानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top