होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

दीवार पर लिखा मां से लिए पैसे खर्च हो गए,और नश काटकर देदी जान

दीवार पर लिखा मां से लिए पैसे खर्च हो गए,और नश काटकर देदी जान जबलपुर। युवक ने हाथ की नस काटकर दीवार ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

दीवार पर लिखा मां से लिए पैसे खर्च हो गए,और नश काटकर देदी जान

जबलपुर। युवक ने हाथ की नस काटकर दीवार पर खून से लिखा- भाई मुझे माफ कर देना। मां से लिए 885 रुपए खर्च हो गए हैं। इसके बाद उसने फांसी लगा ली।

RNVLive

मामला जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत कजरवारा गांव का है। यहां 21 साल के आकाश चौधरी ने सुसाइड कर लिया। वह प्राइवेट काम करता था। आशीष गुरुवार शाम मां से पैसे लेकर घर से निकला था। वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिवार ने तलाश शुरू की। शुक्रवार रात वह घर आ गया। वह गुमसुम था। परिवार को लगा कि थक गया होगा, इसलिए दरवाजा लगाकर सो रहा है।

शनिवार को दोपहर तक जब आकाश ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। आकाश के पिता रमेश चौधरी ने डायल-100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल-100 की पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर आकाश फांसी पर लटका था।

RNVLive

गोरा बाजार थाना पुलिस के मुताबिक आकाश चौधरी ने आत्महत्या की। उसका मोबाइल भी टूटा हुआ मिला है। सभी पहलू में पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर क्या वजह थी कि आकाश चौधरी ने इस तरह से आत्महत्या की है।

Total Visitors

6188590