Friday, January 30, 2026

एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय भारतीय मानवीय मूल्यों का साक्षात्कार करने वाला दर्शन है – सुनील देव

Published on

एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय भारतीय मानवीय मूल्यों का साक्षात्कार करने वाला दर्शन है – सुनील देव

सागर। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैरिट लिस्ट में पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के 10 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। पं. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने इन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. संजीव दबे ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यार्थियों की सफलता पर महाविद्यालय को गौरानवित करने के लिए उन्हे शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन डॉ. अमर कुमार जैन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  सुनील देव क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय भारतीय मानवीय मूल्यों का साक्षात्कार करने वाला दर्शन है। जहाँ एकात्म मानववाद केन्द्र में व्यक्ति, व्यक्ति से जुड़ा हुआ परिवार, परिवार से जुड़ा हुआ समाज, जाति फिर राष्ट्र, विश्व और अंत में ब्रह्माण्ड को अपने में समाविष्ट करने की व्याख्या करता है वही अंत्योदय समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति के विकास की पहल को बताने वाला दर्शन है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि सफलता संघर्षों की कहानी है और इसे वही महसूस कर सकता है जिसने संघर्ष किया है संघर्षों के आइने में आपको अपना प्रतिबिम्ब दिखाई देने लगे तब समझना कि सफलता नजदीक हैं जब भी कोई कार्य करे पूर्ण निष्ठा से करें या फिर न करें बीच की कोई स्थिति नहीं होती। आप संसार में अनुसरण करने नहीं बल्कि नेतृत्व करने आए है। विद्यार्थी अपने प्रत्येक कार्य में अतिरिक्त योगदान दें ताकि आपका जीवन असाधारण हो जाए। सफल हुए विद्यार्थी दूसरे विद्यार्थियों की प्रेरणा बनेंगे। नितिन शर्मा जनभागीदारी अध्यक्ष के प्रयासों से स्व. डॉ. दिलीप सिंह ठाकुर तथा स्व. डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी स्मृति गोल्ड मैडिल सम्मान अर्थशास्त्र एवं इतिहास में श्रीमती मंजू त्रिपाठी एवं  अनुपमा राजपूत द्वारा दिया गया। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित प्रावधिक सूची अनुसार इन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। संजना जैन एमएससी वनस्पति शास्त्र, संध्या रजक एमएससी वनस्पति शास्त्र, सुरभि ठाकुर एमएससी वनस्पति शास्त्र, आकांक्षा नेमा एमएससी रसायन शास्त्र, अद्विती सराफ बीबीए, दीपांशी सिंह दांगी एमएससी गणित, गजेन्द्र कुमार दुबे एम.ए. राजनीति शास्त्र, शीतल पटेल एम.ए. राजनीति शास्त्र, आशुतोष पटैरिया एम.ए. अर्थशास्त्र, लक्ष्मण पटेल एम.ए. हिन्दी, यशदीप ठाकुर एम.ए. इतिहास अपने माता पिता एवं विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक डॉ. मधु स्थापक, डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. अमर कुमार जैन, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. अभिलाषा जैन, डॉ. शुचिता अग्रवाल, डॉ. भरत शुक्ला, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. संदीप तिवारी के साथ सम्मान लेने उपस्थित हुए। एनसीसी 10वी एवं 7एमपी वटालियन के विद्यार्थियों का सम्मान लेफ्टिनेंट डॉ. जयनारायण यादव तथा केयर टेकर कीर्ति रैकवार के नेतृत्व में किया गया है। इनमें सीनियम अंडर ऑफिसर समीर कुशवाहा, राजा प्रजापति, नीलेश लोधी, अंडर ऑफिसर राहुल लोधी, सार्जेंन्ट रिया अहिरवार, अंडर ऑफिसर शिक्षा राजपूत, सार्जेन्ट श्रेयांश राय का भी सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डा जय सोनी एवं डा उमाकांत स्वर्णकार उपस्थित थे।

Latest articles

EOW की बड़ी कार्यवाही, नगर परिषद CMO और उपयंत्री को रिश्वत लेते धरा

EOW की बड़ी कार्यवाही, नगर परिषद CMO और उपयंत्री को रिश्वत लेते धरा छतरपुर जिले...

महापौर परिषद की बैठक सम्पन्न, एलीवेटेड कॉरीडोर का नाम अटल पथ होगा

महापौर परिषद की बैठक सम्पन्न, विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत लिए गए निर्णय एलीवेटेड कॉरीडोर...

जिला शहर कांग्रेस ने शहादत दिवस पर बापू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जिला शहर कांग्रेस ने शहादत दिवस पर बापू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि सागर। जिला शहर...

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, मिडिल क्लास, किसानों, नौकरीपेशा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अहम घोषणाओं के संकेत

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, मिडिल क्लास, किसानों, नौकरीपेशा और वरिष्ठ नागरिकों...

More like this

EOW की बड़ी कार्यवाही, नगर परिषद CMO और उपयंत्री को रिश्वत लेते धरा

EOW की बड़ी कार्यवाही, नगर परिषद CMO और उपयंत्री को रिश्वत लेते धरा छतरपुर जिले...

महापौर परिषद की बैठक सम्पन्न, एलीवेटेड कॉरीडोर का नाम अटल पथ होगा

महापौर परिषद की बैठक सम्पन्न, विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत लिए गए निर्णय एलीवेटेड कॉरीडोर...

जिला शहर कांग्रेस ने शहादत दिवस पर बापू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जिला शहर कांग्रेस ने शहादत दिवस पर बापू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि सागर। जिला शहर...
error: Content is protected !!