एल-थ्री स्तर के अधिकारी से कराएं निराकरण नोडल अधिकारी करें सतत समीक्षा – कलेक्टर दीपक आर्य

एल-थ्री स्तर के अधिकारी से कराएं निराकरण
नोडल अधिकारी करें सतत समीक्षा – कलेक्टर दीपक आर्य

रोजाना वीसी के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की हो रही समीक्षा
सागर। कलेक्टर  दीपक आर्य ने समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी विभागीय अधिकारी एल-थ्री स्तर के अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों का निराकरण कराएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे उन्हें सौंपे गए अलग-अलग विभागों की नियमित रूप से समीक्षा करें और शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण रूप से बंद करवाएं। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में रोजाना पोर्टल वी सी के माध्यम से भी समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने यह भी कहा है कि 50 दिवस वाली शिकायतों पर विशेष अभियान चलाकर उनके संतुष्टि पूर्ण निराकरण दर्ज कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे परिणाम उन्मुख कार्य करें। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देशित किया कि यदि कोई भी विभागीय अधिकारी एल थ्री  स्तर के अधिकारी से सीएम हेल्पलाइन की निराकरण नहीं करता है तो संबंधित विभागीय अधिकारी एवं संबंधित एल थ्री अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि विभागों के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा , संयुक्त कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ आदि शामिल रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top