जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
सागर। अधूरे निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करें
जनपद स्तर पर हितग्राहियों का होगा सम्मेलन
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
सभी जनपद सीईओ को 2 दिवस क्षेत्र में रहने के दिये निर्देश
जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर 2.30 बजे से निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ली गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री, सीईओ जनपद पंचायत, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पूर्व वर्षों के प्रगतिरत निर्माण कार्याे ंकी कार्यवार समीक्षा की गई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मार्च तक सभी अधूर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। हितग्राहीमूलक कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रत्येक जनपद स्तर पर हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। जिसके अनुक्रम में 9 फरवरी को जनपद पंचायत जैसीनगर एवं केसली में हितग्राही सम्मेलन एवं 10 फरवरी को जनपद पंचायत राहतगढ़ एवं देवरी में सम्मेलन की तिथि तय की गई। शेष जनपदों में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तिथि निर्धारण हेतु संबंधित सीईओ को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न योजनांतर्गत प्रगतिरत सामुदायिक कार्यों की समीक्षा जनपदवार फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने हेतु सभी जनपद सीईओ को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही सांसद, विधायक निधि के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।