BMC में अंतराष्ट्रीय ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल दिवस पर परिचर्चा

BMC में अंतराष्ट्रीय ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल दिवस पर परिचर्चा

सागर। अंतराष्ट्रीय ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल दिवस 13 फरवरी के अंतर्गत सागर मैक्सिलोफेशियल संगठन एवं इंडियन दंत चिकित्सक संगठन सागर ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में दंत रोगों के इलाज के दौरान होने वाली इमरजेंसी पर परिचर्चा का आयोजन 10/2/24 को किया, इसमें शहर के जाने-माने लगभग 35 दंत चिकित्सकों ने भाग लिया । इस परिचर्चा के दौरान डॉक्टर स्वपनिल सिंघई ने प्रिपेरेडनेस ऑफ़ डेंटल क्लिनिक फॉर मेडिकल इमरजेंसी पर व्याख्यान लिया।डॉक्टर श्वेता भटनागर ने डेंटल प्रोसीजर के दौरान होने वाली मेडिकल इमरजेंसी को पहचान एवं तुरंत इलाज करने के तरीके को विस्तार से समझाया इस परिचर्चा में दंत चिकित्सकों को डॉ मनोज साहू एवं डॉक्टर सत्येंद्र उईके द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग के अंतर्गत सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई। डॉक्टर अजय ठाकुर एवं डॉ दीपक द्वारा दंत चिकित्सकों को मैनिक्विन पर सीपीआर करना सिखाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीन डॉक्टर आर एस वर्मा ने बताया कि इस तरह की मेडिकल इमरजेंसी किसी भी इलाज के दौरान हो सकती हैं और इस तरह की ट्रेनिंग अत्यंत लाभकारी होती है । इस संगोष्ठी में आई. डी. ऐ. के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर प्रशांत चौकसे डॉक्टर त्रिदीब गोस्वामी एवं डॉक्टर समीर भी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top