14446 हेल्पलाईन नंबर पर है काउंसलिंग की सुविधा,नशामुक्ति अभियान

14446 हेल्पलाईन नंबर पर है काउंसलिंग की सुविधा,नशामुक्ति अभियान

सागर। प्रशासन की नशामुक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित समिति की बैठक हुई

बैठक एजेण्डा अनुसार नशीली दवाओं एवं नशे के अवैध व्यापार,नशे की आदत, नशे में मदहोश अपराध करना आदि पर लगाम लगाने व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के एनएमबीए (मोबाईल एप) पोर्टल पर गतिविधियों की एन्ट्री, प्रमुख विभाग जैसे उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास एवं अशासकीय संस्थाओं की अभियान में सक्रिय भागीदारी एवं नशामुक्त हेल्पलाईन 14446 की सेवाओं के प्रचार प्रसार हेतु निर्णय लिये गये।

जनसामान्य में हमेशा यह बात उठती आई है कि लोग नशे में रहकर वो काम भी कर देते हैं जिनके करने से जीवन भर पछतावा होता है, अपराध करने से भी नही चूकते ऐसे लोग और समाज में गंदगी फैलाने का काम करते हैं दरअसल ऐसे लोग मानसिक बीमार भी माने जीते हैं और हमदर्दी के काबिल होते हैं नशा छुड़वाने के लिए ऐसे नशे के आदि लोगो से अपनत्व दिखाकर और इलाज कराया जाए तो इनकी बीमारी खत्म हो सकती है। शासकीय उपक्रम ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है जिसका लाभ उठा कर नशेड़ियों को आसानी से सुधारा जा सकता हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top