पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट, सागर कलेक्ट्रेट पर युवकों का प्रदर्शन
सागर। सरकार की बनाई गई जांच समिति ने कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षा में गड़बड़ी मामले में क्लीन चिट दे दी है। जिसके बाद पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है। युवा सड़कों पर आकर भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को सागर में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए तो युवा गेट के सामने बैठ गए और कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात पर अड़ गए। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे युवाओं ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच करने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। लेकिन परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। एक अधिकारी ने इतने बड़े मामले की जांच की है। जांच किन आधारों पर हुई और क्या सामने आया, यह किसी को नहीं पता। इसलिए जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाना चाहिए। मामले में युवाओं ने पटवारी भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग की है।