शेड्यूल डिस्लजिंग हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान
सागर। शासन आदेश के परिपालन में निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नागरिक सहभागिता से स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम के समस्त जोन प्रभारियों द्वारा जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में शेड्यूल डिस्लजिंग अभियान ( फीकल स्लज संग्रहण और निष्पादन ) हेतु एक दिवसीय अभियान चलाया गया। जिसमें व्यवसायिक, सार्वजनिक और आवासीय क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर स्लज का संग्रहण किया गया और व्यवसायिकऔर आवासीय क्षेत्रों में नागरिकों को जानकारी दी गई कि प्रत्येक 3 वर्ष में सैप्टिक टैंक को रजिस्टर्ड ऑपरेटर के माध्यम से ही खाली करवायें , सेप्टिक टैंक केवल मशीन के द्वारा ही खाली कराया जाना चाहिये। नागरिकगण सैप्टिक टैंक खाली कराने एवं शुल्क के संबंध में जानकारी हेतु 14420 पर संपर्क कर सकते है ।