सागर। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे अवैध हथियार / अवैध ‘शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चालाई जा रही व्यापक मुहिम के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल और प्रभावी कार्यवाही करते हुये उन्होंने बताया कि दिनाँक 24.02.2024 को संत रविदास जयंती शोभा यात्रा जुलूस ड्यूटी के दौरान मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति खुरई ओवर ब्रिज के नीचे हाथ में चाकू लिये घूम रहा है। जो कोई भी बडी घटना घटित कर सकता है मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा की एक व्यक्ति हाथ मे चाकू लेकर इधर उधर घूम रहा है जो ‘अचानक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं हिकमत अमली से उसके हाथ से चाकू कब्जे में लिया बाद उसका नाम पता एवं चाकू के संबंध मे बैध दस्तावेज पूछा जिसने अपना नाम जितेन्द्र पिता बसंत अहिरवार उम्र 19 साल नि० तुलसीनगर वार्ड कलू मेम्बर के घर के पास थाना केन्ट सागर का होना बताया एवं कोई दस्तावेज नही होना बताया जो आरोपी जितेन्द्र अहिरवार का यह कृत्य अपराध धारा-25 (1-बी)ए आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष उक्त राहगीर गवाहान के उक्त आरोपी को गिरप्तार कर एक लोहे का तेज धारदार बटनदार चाकू जप्त किया गया। मौके की कार्यवाही कर मय जप्तशुदा माल हमराही स्टॉफ व गिरप्तार शुदा आरोपी के थाना वापिस आकर थाना पर अपराध क 224/2024 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त आरोपी को यदि पकडा न जाता तो निश्चित ही गंभीर घटना कारित कर देता
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 1353 अरूण दुबे 03.आर 1120 पवन सिंह की की सराहनीय भूमिका रही है।