लाखा बंजारा एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में कूंदा युवक,इलाज के दौरान मौत 

लाखा बंजारा एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में कूंदा युवक,इलाज के दौरान मौत 

सागर। लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर से रविवार रात एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने घटना देखी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने सर्चिग करते हुए युवक को तालाब से बाहर निकाला। उसे अचेत अवस्था में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

लोगों ने बताया कि युवक एलिवेटेड कॉरिडोर पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। अचानक उसने कॉरिडोर से तालाब में छलांग लगा दी। घटनाक्रम में मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। कोतवाली थाना के एसआई पीयूष साहू ने बताया कि युवक तालाब में कूदा था। जिसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मृतक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस संबंध में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top